"Only a good-for-nothing is not interested in his past."
Sigmund Freud

Tuesday, January 12, 2010

गोहद की रानी का जौहर - २

                                             राणा छत्रसिंह {1757-1785} गोहद का सर्वश्रेष्ठ तथा सबसे शक्तिशाली जाट शासक था.  उसके शासन काल में गोहद ने नयी बुलंदिओं को छुआ. भरतपुर के बाहर जाटों का सबसे शक्तिशाली राज्य बन गया गोहद.  राणा छत्रसिंह मध्य और उत्तर भारत का पहला राजा और गोहद पहला राज्य था जिसने अंग्रेजों से मित्रता स्थापित की तथा उनकी मदद से महादजी सिंधिया जैसे बड़े मराठा सेनापति को कड़ी टक्कर दी. राणा की सबसे बड़ी सफलता ग्वालियर के किले पर विजय थी. लगभग 30 वर्ष का शासनकाल गोहद के जाटों का स्वर्णिम युग कहा जायेगा.  

ग्वालियर का किला सन 1781 में गोहद के राणा के कब्जे में चले जाने को मराठों ने बड़ी गंभीरता से लिया और उसे वापस लेने के लिए किसी भी हद तक जाने की ठान ली.  उधर दिल्ली में नजफ़ खान की मृत्यु के बाद वहां जाने का रास्ता खुला था, अंग्रेजों ने भांप लिया था कि महादजी सिंधिया दिल्ली की  तरफ जरूर जायेगा इसलिए सन 1783 ई. में उन्होंने अपनी सारी शक्ति उस तरफ ही लगा दी, और गोहद के राणा की सहायता के लिए जो फ़ौज वहां थी उसे वापस बुला लिया तथा गोहद को पूरी तरह से मराठों की दया पर छोड़ दिया.

इस कार्यवाही से अंग्रेज, मराठों को ये दिखाना चाहते थे की हम तुम्हारे शत्रु नहीं हैं. मैसूर के हैदर अली तथा अन्य राजाओं के खिलाफ अभियान में मराठों से सहायता प्राप्त करने के लिए ये भूमिका जरूरी थी. और ऐसा ही हुआ, अंग्रेजों के इस क्षेत्र  से जाने के तुरंत बाद ही मराठों ने जाटों के क्षेत्रों को रोंदना शुरू कर दिया. और सन 1783 में ग्वालियर का दुर्ग घेर लिया. 

सात महीने तक मराठों ने घेरा डाल कर उसपर कब्जे का बहुत प्रयास किया, कभी बारूदी सुरंग बिछा कर और कभी हजारों सैनिकों के साथ रस्सों से और कभी सीढीयों से, कभी तोप के गोलों से, किन्तु किले में मौजूद जाटों ने राणा छत्रसिंह के नेतृत्व में मराठों को हर बार पीछे धकेल दिया. अंत में खीज कर महादजी सिंधिया ने वही पुराना पैंतरा खेला, जिस पैतरे ने इतिहास में कई बार अपना कमाल दिखाया था, याने कि चालाकी से षड़यंत्र करने का.  राणा छत्रसिंह गोहद कि तरफ किसी बहुत जरूरी काम से दुर्ग से चुपचाप निकल कर गया था, जाते वक़्त, उसने किले कि बागडोर  अपनी रानी और भतीजे राजवर को सौंपी थी तथा अंग्रेजों द्वारा बतौर सलाहकार नियुक्त मोतीमल नामक 'पुरबिया' व्यक्ति को इस काम में उनका सहायक नियुक्त कर दिया था.

महादजी सिंधिया ने इसी 'मोतीमल' नाम के व्यक्ति को  रिश्वत और षड़यंत्र द्वारा पटा लिया. और उससे कई बार मुलाक़ात भी की, राणा को इस बात की सूचना उसके गुप्तचरों ने दी, राणा ने फ़ौरन रानी को ख़त लिख कर इसकी सूचना भिजवाई और मोतीमल को हटाने की बात कही, किन्तु ये ख़त मोतीमल ने रास्ते में ही गायब कर दिया और महादजी सिंधिया को इसकी सूचना भेजी. महादजी ने फ़ौरन अपनी थोड़ी सी सेना भेजी, इस बीच मोतीमल ने राणा के 2 हज़ार सैनिकों को लालच दे कर अपने साथ मिला लिया, तथा करीब 3 हज़ार सैनिकों में अफ़वाह उड़वा दी कि राणा भाग गया है, ये सुनकर ये सैनिक भी या तो भाग गए या उन्होंने हथियार डाल दिए. 

करीब 600 सैनिक राणा के बहुत वफ़ादार निकले और अपने सेनापति राजवर के नेतृत्व में रानी की रक्षा के लिए, उन्हें अपने घेरे में लेकर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे. किन्तु 50 हज़ार दुश्मनों से घिरे होने पर सुरक्षित स्थान कहाँ मिलता ?

शेष आगे......

          




3 comments: